मशरक क्वेरेंटाइन सेन्टर फरार हुए तीन व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा
मशरक(सारण)। प्रखंड के उच्च विद्यालय मशरक में खुले क्वारेंटाइन सेंटर से गुरूवार की मध्य रात्रि में सेन्टर से फरार हो रहें तीन व्यक्ति को बाजार क्षेत्र के डाक-बंगला चौक के पास गिरफ्तार कर लिया। मामले में सीओ ललित कुमार सिंह ने मशरक थाना में तीनों फरार हो रहें व्यक्ति पर प्राथमिक दर्ज कराया। मामले में दिये आवेदन में सीओ ललित कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि एकावना गांव के ब्रजेश राय के बीस वर्षीय पुत्र बिटू कुमार, सुनील राय के पच्चीस वर्षीय पुत्र निरज कुमार और विशुनपुरा गांव के स्व रघुनाथ सिंह के पच्चीस वर्षीय पुत्र लालबाबू राय सेन्टर पर से कर्मचारियों से बकझग कर फरार हो गए और घर के तरफ जाने लगें तो मौके पर सीओ ने दल बल के साथ पहुंचे तो तीनों से रास्ते में पूछताछ करने पर बकझग करने लगें तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में तीनो पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा