तरैया (सारण)- प्रखण्ड के विभिन्न शिव मंदिरों में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ठाकुरबारी शिव मंदिर तरैया, शाहनेवाजपुर,डुमरी- माधोपुर,नंदनपुर,शीतलपुर,पचड़ौर, पोखड़ेरा,उसरी आदि जगहों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।जहाँ हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।तरैया ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में पंजाब के कपड़ा व्यवसायी तेजिंदर सिंह द्वारा भक्तों के लिए निःशुल्क लंगर की व्यवस्था किया गया।जिसमें सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।तथा कुवारी कन्याओं का पूजन और प्रीति भोज का आयोजन किया गया।
रामबाग घंटी बाबा मंदिर के द्वारा निःशुल्क पेयजल
रामबाग स्थित घंटी बाबा के निर्माणकर्ता देव कुमार सिंह द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था किया गया था।
महाशिवरात्रि के अवसर पर गरीबों को कपड़ा व स्वेटर का किया गया वितरण
महाशिवरात्रि रात्रि के अवसर पर अयोजनकर्ता तेजिंदर सिंह के द्वारा गरीब महिला व बच्चों के बीच कपड़ा व स्वेटर वितरण किया गया।
मंदिर परिसर में पुलिस करती रही गस्त
मजिस्ट्रेट सह बीसीओ भानू प्रताप व एएसआई सीता लाल गुप्ता के साथ बीएमपी के जवान भी मंदिर परिसर में गस्त लगाते नजर आए। ज्ञातव्य हो कि कलश यात्रा के दौरान पाँच महिलाओं का चेन स्कैच हो गया था।जिसको लेकर प्रशासन भी मुस्तैद था। को उक्त मौके पर राणा प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अमरनाथ सिंह, अखिलेश सिंह, मनीष सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू सिंह, जितेन्द्र सिंह कुशवाहा, दीनबंधु सिंह, सीटू सिंह, राजू सिंह, चन्देश्वर सिंह, राधाशरण सिंह अन्य मौजूद थे।


More Stories
डीएम ने पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत