प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार सभी मोर्चे पर फेल: परमात्मा सिंह
# प्रवासियों के लिए रोजगार देने की डपोड़शंखी,रोजगार सृजन ही नहीं हुए
राणा परमार अखिलेश
छपरा (सारण)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व लोकसभा सारण के पूर्व प्रत्याशी परमात्मा सिंह ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार सभी मोर्चे पर फेल है।अब शिक्षकों व प्रवासी श्रमिकों को लल्लीपाॅप दिखा कर चुनावी बैतरणी पार करना चाह रही है, लेकिन बिहार की जनता अब पूरी तरह समझ चुकी है।
आप प्रवक्ता ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पहले चंदन कुमार फिर पल्टू राम से चर्चित सरकार के मुख्यमंत्री की नीति सत्ता पर काबिज रहना है, जबकि आम आदमी पार्टी आम आवाम की आवाज़ बनकर सूबे के सभी सीटों पर टक्कर देने के लिए जन समस्याओं को सामने ला रही है। शराब बंदी, बालू उत्खनन, पोलीथिन प्रतिबंध सब टांय टांय फिस्स है । पुलिस-प्रशासन भ्रष्टाचारी सरकार के हाथों की कठपुतली है। स्वास्थ्य विभाग के ईमानदार प्रधान सचिव को हटाया इसलिए गया कि वे कैरोना महामारी की जानकारी अपडेट देते थे और क्वारेटाइन सेंटरों की व्यवस्था को दिशा-निर्देश दे रहे थे।
सारण प्रमंडल के तीनों जिला में क्वाइंटान सेंटरों की व्यवस्था में आवासित व आगंतुक आवासितों की हक मारी जारी है। न तो निर्धारित मेनू के अनुसार नास्ता, भोजन मिल रहा है न वस्त्रादि । हाँ कागजी खानापूरी जरूर हो रही है। उन्होंने कहा कि मानवता संकट में है और सरकार केंद्र द्वारा आवंटित राशि आसन्न विधान सभा चुनाव के संरक्षण में है। आप नेता ने कहा कि पंचायतीराज के सशक्तिकरण के नाम पर नियोजित शिक्षकों के साथ डबल गेम खेल रही है,डबल इंजन वाली सरकार । वित्त रहित माध्यमिक विद्यालयों व कालेजों से लेकर प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ अन्याय करने वाली सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है ।
आसन्न विधान सभा चुनाव में जनता एनडीए व महागठबंधन को सबक सिखाएगी । मढौरा चीनी मिल, मोर्टन कंपनी,सिवान सुता मिल, चालू कराने के लिए दंभ भरने वाले सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की सच्चाई जनता समझ चुकी है। सिताब दियारा को गोद लिया था सांसद ने ।क्या कायाकल्प हुए? अब नगरा समेत कई गांवों को गोद लिया गया है लेकिन जैसे थे कि स्थिति में हैं, गांव।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा