मशरक (सारण)- प्रखंड के मशरक पश्चिमी पंचायत में बेगछपरा गांव वालों की जिंदादिली देख आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गया है। गांव वालों ने अपना निजी कीमती जमीन सड़क निर्माण के लिए देकर गांव के विकास में अपना अमूल्य सहयोग दिया है।मामला मशरक पश्चिमी पंचायत में एक टोला है बेगछपरा ब्रह्म बाबा चौक जहां से टोले में जाने के लिए सड़क नही था और जमीन सम्पन्न लोगों की थी जिसकी कीमतें लाखों रूपए में हैं। सड़क के लिए स्थानीय लोगों में कई बार बैठकें हुई पर कोई नतीजे पर नही पहुंची। यहां सरकारी विकास की सिस्टम भी लोगों के रूढ़ रैवैये के आगे घुटने टेक दिया था। पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधी मुखिया दिलीप कुमार महतो और पश्चिमी सरपंच बिनोद प्रसाद ने मामले में पहल किया और गांव वालों ने विचार किया और सबकी सहमति बन गई।। स्थानीय इंद्रासन सिंह,गोरख सिंह,फुलेना सिंह,मैनेजर सिंह,शीतलदेव सिंह,भोला सिंह, गजेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शैलेश सिंह, रविन्द्र सिंह,हरेराम मिश्र, नागेन्द्र तिवारी ने सहयोग किया और बेनछपरा बह्मबाबा चौक से बेनछपरा गांव के लिए 500 मीटर रामचीज पथ का निर्माण स्थानीय मुखिया दिलीप महतो ने अपने मुखिया फंड से निर्माण कर दर्जनों गांव वालों के मौजूदगी में समाजसेवी इंद्रासन सिंह से फिता काट कर उद्घाटन कराया और लोगों में मिठाईयां भी बांटी गई। मौके पर गांव वालों में खुशी देखी गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी