बनियापुर(सारण)- प्रखण्ड क्षेत्र के उमा पांडेय रामलखन दास कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज हरपुर कराह के प्रचार्य पर सामाजिक अवमानना एवं छात्रों को प्रताड़ित करने के साथ-साथ विद्यालय में व्याप्त अनियमितता का आरोप लगाते हुए बनियापुर प्रखण्ड उपप्रमुख सह अध्यक्ष सामाजिक न्याय संजय कुमार राम ने जिला पदाधिकारी सारण को आवेदन दे जांच कराकर उचित करवाई की मांग की है।दिए आवेदन में प्रखण्ड उपप्रमुख ने बताया है कि कुछ छात्राओ और उनके अभिभावकों द्वारा मुझसे शिकायत की गई की नियमित छात्रा होने के बाद भी प्रचार्य द्वारा अनियमित बताते हुए शुल्क जमा नही करने की बात कहकर नॉन सेंटअप कर दिया गया।जिससे आधा दर्जन से अधिक छात्राओ को बोर्ड परीक्षा से वंचित होना पड़ा।इस संबंध में मेरे द्वारा प्रचार्य से पुछताक्ष करने पर अभद्र व्यवहार किया जाने लगा।दिए आवेदन में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि नामंकन सहित किसी भी मद में छात्रों से ली गई राशि का रसीद नही दिया जाता है।साथ ही विद्यालय में मनमर्जी तरीके से उपस्थिति दर्ज की जाती है।मिलीभगत कर पटना,हाजीपुर,सोनपुर आदि जगहों पर रहकर अपनी तैयारी करने वाली छात्राओं की नियमित उपस्थिति दर्ज की जाती है।जबकि विद्यालय के बगल में रहने वाली छात्राओं को अनियमित कर दिया जाता है।उपप्रमुख ने बताया कि पूर्व में मामले की शिकायत बीडीओ,बीईओ तथा स्थानीय थाने को भी दी गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी