गड़खा(सारण)- गड़खा प्रखंड के पिरौना स्थित शिव मंदिर में आयोजित 15 दिवसीय अखंड अष्टयाम में दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में पूजन करने हेतु एवं अखंड अष्टयाम गाने के लिए जुट रही है।सुबह से ही महिलाओं द्वारा मंदिर में भगवान शिव, मां पार्वती ,गणेश और कार्तिकेय के पूजन के लिए लंबी लाइन लग रही है।हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र से पिरौना,भैसमरा,बरबकपुर,धरनी टोला समेत अन्य गांवों में भक्तिमय माहौल बनी हुई है।आयोजनकर्ता सुरेन्द्र सिंह द्वारा प्रतिदिन भव्य भण्डारा का आयोजन की जा रहीं हैं,जिसमें आसपास के दर्जनों गाँव के हजारों लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।सुरेन्द्र बाबू ने कहाकि समस्त प्राणियों में परमात्मा की वास हैं,इसलिए बिना भेदभाव के सभी की सेवा करनी चाहिए।मौके पर जितेन्द्र कुमार सोनी,डॉ एस के सिंघानिया, प्रेम राय, डॉ शम्भू नाथ सिंह,संजीवन जी समेत अन्य लोग भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। पूर्णाहुति में सुखनन्द व्यास के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी