कोरोना महामारी में सारण के प्रवासियों एवं गरीब, असहाय लोग सरकार के कुब्यवस्था के हो रहे शिकार: राजद जिलाध्यक्ष
- राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने सरकार के कार्यो का खोला पोल।
अमनौर(सारण)। बिहार विधान सभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शनिवार की देर संध्या विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय से घंटों वार्ता किया। उन्होंने कोरोना वैश्विक महामारी में सारण जिला के जनता एवं कार्यकर्ताओ के हाल-चाल जाना। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही हवा हवाई व्यवस्था का जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने जिला भर के कोरंनटाईन सेंटर में कुव्यवस्था के बीच रह रहे प्रवासीयो के दर्द और इस लॉकडाउन में हो रहे आम जनों के परेशानीयों को भी तेजस्वी यादव को बताया। उन्होंने सरकार के कुब्यवस्था के कारण प्रवासी घर पर रहने को मजबूर है। छपरा सदर अस्पताल में अभी तक कोरोना जांच की मशीन का व्यवस्था नहीं हुआ है। राशनकार्ड संबंधित समस्या, पिछले महीनों में आंधी पानी में किसानों के फसलों की नुकसान की क्षतिपूर्ति, इनपुट सब्सिडी से सरकार द्वारा सारण जिला को अभी तक वंचित रखा गया। जिसको लेकर जिला राजद द्वारा जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखने पर भी सरकार द्वारा सारण के किसानों के साथ सौतेलापन व्यवहार से भी अवगत कराया। कोरंनटाईन सेंटर से बाहर निकालने पर प्रवासियों के रोजगार सृजन और जिला के लोग जो बाहर फंसे हैं उनको अविलंब बुलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के साथ-साथ सोशल मिडिया के द्वारा रखे गए कई महत्वपूर्ण बातों से भी अवगत कराया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन