अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने ज़ारी की पदाधिकारियों की सूची, आदित्य अग्रवाल को बनाया गया अध्यक्ष
छपरा(सारण)। विश्व में वैश्य समुदाय की एकता व मज़बूती के लिए कृतसंकल्पित संस्था अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने छपरा के आदित्य अग्रवाल को महत्वपूर्ण पद सौंपते हुए उन्हें सारण का जिलाध्यक्ष बनाया है। प्रदेश के वर्तमान अध्यक्ष डॉ जगरनाथ प्रसाद गुप्ता ने एक पत्र निर्गत कर इसकी जानकारी दी है, उनके द्वारा बताया गया है कि श्री अग्रवाल को अन्य कई संघटनो में शीर्ष स्तर पर कार्य करने का व्यापक अनुभव है। उनके पद संभालने के पश्चात वो सभी वैश्य बंधुओं को एकता की सूत्र में बांधने का प्रयास करेंगे और वैश्य हित के लिए देश और विदेश में वैश्य पताका फहराएंगे। वहीं उनके द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर शहर के प्रसिद्ध अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद जी को मनोनीत किया गया है। अध्यक्ष मनोनित किये जाने पर आदित्य अग्रवाल को छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता सहित तमाम वैश्य बंधुओ के साथ-साथ अन्य समुदाय के वरिष्ठ लोगों द्वारा भी बधाइयों का सिलसिला जारी है। निर्गत पत्र के अनुसार श्री अग्रवाल को एक माह के अंदर जिले की अपनी पूरी कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश को सूचित करना होगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी