लाॅक डाऊन में भी आपराधिक वारदातें लाॅक ऑफ नहीं !
- अमनौर के तलवार पंचायत दियारा में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन काफी है,जरायम पेशेवरों की सक्रियता
राणा परमार अखिलेश।दिघवारा
छपरा(सारण)। गंगा-गंडक का दियारा क्षेत्र आज भी जरायम पेशेवर अवांछनीय तत्वों के लिए अभ्यारण्य है। कभी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी वीरों की गुड़िल्ला प्रशिक्षण केन्द्र रहे, फिर गरम दल हिंदुस्तान सोशल रिपब्लिकन एशोसिएशन के तो बीच में नक्सली के रहे हैं। किन्तु अब तो अवांछनीय तत्वों, शराब माफियाओं, रंगदारों,मवेशी चोरों, फसल लुटेरों की शरण स्थली है, दियारा क्षेत्र। गत् दिवस अमनौर प्रखंड के दियारा क्षेत्र परशुरामपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन मढौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इन्द्रजीत बैठा द्वारा किए जाने के बाद तो स्पष्ट हो चुका है कि जरायम पेशेवर तैयार हो रहे हैं। उसी प्रकार सारण व पटना जिला के दियारा क्षेत्र में पशु चोरों, फसल लुटेरों व नौका चालकों से रंगदारी वसूली करने वाले गिरोहों की संख्या कम नहीं हुई है। बहरहाल, पुलिस कैरोना लाॅक डाऊन में व्यस्त है तो बदमाश बदमाशी में मस्त हैं।
दरियापुर थाना क्षेत्र के सुमेरपट्टी दुकानदार राजकिशोर सहनी के किराना दुकानदार का ताला तोड़ कर नकदी व सामान चोरी हुई, चोर कौन थे ? दरियापुर पुलिस उद्भेदन नहीं कर पायी है। दिघवारा प्रखंड अंबिका स्थान आमी में दानपात्र तोड़ कर राशि चुराने वालों की शिनाख्त कर चुकी है पुलिस, मगर अभियुक्त फरार हैं। भेल्दी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में शौच के लिए खेतों में गई महिला रेखा देवी के हत्यारे रामबाबू राम के पुत्र दीपक राम को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया नहीं तो वह भी फरार होने में कामयाब रहता। गड़खा थाना क्षेत्र के जानकी नगर गांव में ईंट भट्ठा मजदूर 33वर्षीय श्रवण महतो को जलाकर ह्त्या करने वाले हत्यारे अबतक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। गड़खा बाजार में खोदाई बाग रोड से श्रृंगार दुकानदार पप्पू गुप्ता की हीरो होंडा एस्पलेंडर बाइक की चोरी का उद्भेदन नहीं कर पायी है, पुलिस। नगरा खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर कलां पेट्रोल पंप के समीप फर्निचर की दुकान से 6 हजार रुपये नकदी व 7 लाख 42 हजार के इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी, बनियापुर में डेनबास्को इंटरनेशनल स्कूल में चोरी पुलिस के लिए चुनौती बने हुए है। उसी प्रकार दिघवारा-दानापुर दियारा में सब्जी उत्पादकों के पशुओं की चोरी भी अकिलपुर पुलिस को चुनौती देने के लिए काफी है। अज्ञात चोरों को ज्ञात करना पुलिस के लिए पहेली तो है ही डोजियर भी अपडेट होतो, पुलिस सुराग लगा सकती है किंतु रंगरूट जरायम पेशेवर कैसे पहचाना में आएं पुलिस के लिए समस्या है। बहरहाल, जांच, अनुसंधान फिर आरोप पत्र के बाद कांड लाॅक अप।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी