माँझी के सलेमपुर में कवारेंटाईन सेंटर में रह रहे प्रवासियों ने कुव्यवस्था को ले माँझी-ताजपुर मुख्य मार्ग को किया जाम
मांझी(सारण)। प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर प्राथमिक विद्यालय में बने को क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए प्रवासियों ने कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए रविवार की सुबह में मांझी- ताजपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और जमकर बवाल किया। रोड पर बांस व बली गाड़ कर हंगामा करने लगे। क्वारेंटाइन किये गए प्रवासी मजदूरों का आरोप था कि सेंटर पर रखने के बावजूद रात में भोजन नहीं दिया गया। जिससे वे भूखे पेट रह गए। वहीं बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण रात भर वे लोग सो नही पाये। जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मांझी पुलिस, मुखिया अखिलेश मिश्रा एवं पूर्व जिला पार्षद धर्मेन्द्र सिंह समाज और थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने उग्र प्रवासी मजदूरों को किसी तरह समाज बुझा कर शांत कराया। उसके बाद पूर्व जिला पार्षद के द्वारा भूखे लोगों को खाना खिलाया गया। वहीं लोगों को दूसरे जगह क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट करने की बात कही गई। तब जाकर मामला शांत हुआ और प्रवासी जाम हटाने को तैयार हुए। थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि असुविधा को देखते हुए वहां से सभी प्रवासियों को डुमरी मध्य विद्यालय में बने कोवारेंटाइन सेंटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। जहां पर उन्हें कोई परेशानी नहीं है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी