पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मशरक प्रखंड के पूर्वी पंचायत की मुखिया मृदुला देवी ने गुरुवार को बीआरसी परिसर में जाकर कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली। मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि पंचायत के सभी लोग वैक्सीन ले सके इसके लिए वह जागरूकता अभियान भी चला रही है।वही उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी बारी आने पर टीका आवश्य लेना चाहिए। इससे महामारी से बचाव होगा। जब तक कोरोना वैक्सीनेशन का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक लोगो को बचकर रहना चाहिए। सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग एवम सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है। श्रीमती मृदुला देवी ने कहा कि टीका लगवाने के बाद वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग निश्चित रूप से अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा