पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सच्ची चाहत हो तो क्या नहीं संभव है। प्रिती ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परिवार ही नहीं बल्कि पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया है। सारण जिले के मशरक प्रखंड के सलेमपुर निवासी पूर्व सैनिक स्व अवधेश तिवारी व मंजू देवी की पुत्री प्रीति कुमारी बिहार पुलिस मे दरोगा परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। प्रीति महंथ राम स्वरूप दास हाई स्कूल बहादुरपुर से मैट्रिक व मशरक महाविद्यालय मशरक से इंटरमीडिएट और जेपी यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की है।बताते चले कि पिता स्व अवधेश सिंह सेना में कार्यरत थे और उनकी 15 साल पहले मौत हो गई।वही प्रिती एक भाई और दो बहनों में सबसे छोटी हैं। उसने ग्रामीण इलाकों में ही रहकर पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर दिखा दिया की प्रतिभा गांवों की शिक्षा में भी है। इस सफलता के लिए गांव समेत आसपास के दर्जनों लोगों ने प्रिती को बधाई दी है तो वहीं भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री रविरंजन सिंह मंटू ने भी बहुत बहुत बधाई दी है उन्होंने कहा कि मशरक की बेटी प्रिती ने पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है इसकी सफलता की प्रशंसा चहुं ओर हो रही है इसकी लगन व मेहनत का नतीजा हैं कि ग्रामीण परिवेश में रहकर भी कम संसाधन में सफलता अर्जित की है। वहीं प्रिती ने सफलता का श्रेय अपने माता सहित दोस्तो रिश्तेदारों और गुरुजनों को दिया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन