पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से गुरूवार को सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए भर्ती कराएं गये।पहले मामले में इलाज के दौरान घायलों की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी रामचन्द्र महतो का 20 वर्षीय पुत्र सुभाष महतो और नगरा ओपी थाना क्षेत्र के खैरनपुर गांव निवासी भूनेशवर प्रसाद की 50 वर्षीय पत्नी रूकमीना,15 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई।मामला है कि मशरक शीतलपुर एसएच-73 से घायल मोटरसाइकिल सवार सवार होकर नगरा जा रहे थे कि गलिमापुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार फरार हो गए। घायलों को गलिमापुर गांव के युवाओं ने इलाज के लिए ऑटो मे लादकर निकटतम पीएचसी मशरक में भर्ती कराया। पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने प्राथमिक उपचार के बाद सुभाष महतो और रूकमीना देवी की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। वही मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के दलित टोला गांव के पास अनियंत्रित पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल सवार पती पत्नी को जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। घायल मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव निवासी गणेश राय का 45 वर्षीय पुत्र चंदेश्वर राय और चंदेश्वर राय की 40 वर्षीय पत्नी नागेश्वरी देवी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। वही घायलों ने बताया कि वह मशरक बाजार करने आ रहे थे कि दलित टोला के पास अनियंत्रित पिकअप वैन ने टक्कर मार फरार हो गया जिसमें दोनों घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दिया हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन