पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रेकर एप का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक राकेश कुमार सिंह ने पोषण ट्रेकर में गर्भवती, प्रसुति, सहित अन्य लाभुको को जोड़ने एवं इसके माध्यम से टीएचआर वितरण किए जाने की तरकीब बतायी।प्रशिक्षण शिविर के पहले चरण में मशरक पूर्वी और मशरक पश्चिमी की सभी सेविका शामिल हुई ।प्रखंड क्षेत्र के सभी सेविकाओं को प्रशिक्षण लेने के बाद इसी एप के माध्यम से पोषक क्षेत्र के लाभुको को टेक होम राशन का वितरण करने को कहा गया। जिसकी मोनेटरिंग आईसीडीएस विभाग के वरीय पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।कोरोना काल में कई बार वर्चुअल मिटींग के माध्यम से अधिकारियों द्वारा लाभुको के नाम जोड़ने की तरकीब भी बतायी गयी। बावजूद इसके ज्यादातर सेविकाओं को समझ नहीं आ रहा था।जिसे लेकर विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर ट्रेनिंग शिविर का आयोजन कर सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है । महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद सभी सेविकाओं को पोषण ट्रेकर के माध्यम से ही पोषाहार का वितरण सुनिश्चित करना होगा।आंगनबाड़ी केन्द्रो पर राशि का आवंटन पोषण ट्रेकर में लोड लाभुको की संख्या पर होने की बात बतायी गयी।प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड समन्वयक नेहा कुमारी, गीता कुमारी और विभाग के निर्देश पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सेविका मधू रानी सिन्हा, रीता कुमारी, पुनम देवी,मालती देवी, लक्षमी देवी,किरण देवी, अविता देवी सहित दर्जनों सेविका शामिल हुई।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन