पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र कें गोपालवाड़ी गांव निवासी पति-पत्नी से दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से जमकर मारपीट की और मारपीट के दौरान बचाने गयी पत्नी को मारपीट कर अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। मामले में गोपालवाड़ी गांव निवासी मो जिआउल हक अंसारी पिता स्व हलीम अंसारी और पत्नी हेना खातुन ने थाना पुलिस को आवेदन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के सियरभुक्का पश्चिम टोला गांव में उनकी जमीन हैं जिस पर अर्धनिर्मित मकान हैं।उसी पर मिट्टी भराई का कार्य चल रहा था कि घोघिया गांव के शैलेन्द्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह,संजय कुमार सिंह समेत आधा एक दर्जन लोगों ने लाठी डंडे और रॉड से मारपीट कर घायल कर दिए मारपीट के दौरान बचाने गयी पत्नी से भी मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया। जाते जाते उन्होंने धमकी दिया कि दुबारा जमीन पर देखा तो जान से मार देंगे। मामले में घायल ने बताया कि पहले भी थाना पुलिस में एक केस दर्ज हैं।मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन