संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सच्ची लगन और कठिन परिश्रम के बदौलत प्रखण्ड के पिपरा गांव के माध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखने वाले दो युवकों ने सफलता का परचम लहराते हुए, अन्य युवकों के लिये नजीर पेश की है। एक ओर प्रमोद कुमार सिंह के पुत्र अमन प्रकाश ने भरतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया, वही उसी गांव के चंद्रकांत कुमार ने बिहार दरोगा पद के लिये सफलता पाई है। जिसको लेकर पूरे गांव में उत्सवी माहौल है। दोनों युवकों की सफलता से गदगद परिवार के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने एक दूसरे का मुँह मीठा कराते हुए युवकों की सफलता पर एक दूसरे को बधाई दी है। ग्रामीणों एवं परिवार के सदस्यों ने बताया कि दोनों युवक पढ़ने में शुरू से ही काफी मेधावी थे। जो सीमित साधन में भी अपने परिश्रम के बल पर सफलता प्राप्त कर गांव-जवार का मान बढ़ाये है। बधाई देने वालो में भाजपा नेता अजित सिंह,प्रो. विनायक ओझा, विश्वजीत सिंह उर्फ नन्हे ओझा, नंद कुमार सिंह काका, शिक्षक जितेंद्र सिंह,सतेंद्र ठाकुर, सरपंच योगेंद्र ठाकुर, सहाजितपुर थाने के एसआई भरत सिंह,माधव सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा