राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के जितवारपुर पंचयात के वार्ड नंबर सत्रह की वार्ड सदस्या ने नल जल योजना के वार्ड सचिव के जाली हस्ताक्षर करके 83 हजार रुपये निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 17 की वार्ड सदस्या ह्रदया देवी ने नल जल योजना की 83 हजार रुपया अपने वार्ड सचिव ऋषि कुमार के जाली हस्ताक्षर बनाकर राशि निकासी करा ली है इस सम्बंध में वार्ड सचिव ऋषि कुमार ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के यहां आवेदन देकर मामले की जांच करने की गुजारिश की है आवेदन में वार्ड सचिव ने उल्लेख किया है कि दिनांक 14 जून को ग्रामीण बैंक बड़का बनैया से चेक संख्या 851 तथा खाता संख्या 1005641130000087 से 83 हजार का चेक आशीर्वाद ट्रेडर के नाम से काट कर वार्ड सदस्या ने दे दिया जब आशीर्वाद ट्रेडर द्वारा उक्त चेक को भुनाया गया तब वार्ड सचिव के मोबाइल पर पैसा निकासी का मैसेज आया तब इन्हें जानकारी हुई जब इस चेक पर अपनी हस्ताक्षर का मिलान कराया तो हस्ताक्षर में अंतर था वही वार्ड सदस्या ह्रदया देवी ने वार्ड सचिव के आरोप को निराधार व बेबुनियाद बताया है
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव