- छपरवी के नेतृत्व में उद्योग मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता हाफ़िज़ साहेब रज़ा ख़ान छपरवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बिहार सरकार के उद्योग मंत्री जनाब सय्यद शाहनवाज़ हुसैन जी के कार्यालय उद्योग भवन पटना में विशेष मुलाक़ात किया। जिसमें छपरा ज़िला में उद्योग को बढ़ावा देने हेतु अधिक से अधिक ऋण राशि उपलब्ध कराने और सारण ज़िला में इंडस्ट्री बैठाने हेतु चर्चा किया गया। मंत्री जी ने बहुत गंभीरता से अच्छा समय दिया। वहीं छपरा को उद्योग के लिए पर्याप्त मानते हुए कहा कि सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी जी ने भी इसमें आगे क़दम उठाने का आग्रह किया है। साथ ही मंत्री ने उद्योग मंत्रालय की योजनाओं से ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को लाभांवित करने हेतु जागरूक करने का भी निर्देश दिया। इस मुलाक़ात के उपरांत श्री छपरवी ने बताया कि माननीय मंत्री एक अनुभवी नेता होने के साथ साथ सभ्य समाज के निर्माण हेतु प्रयासरत रहतें हैं और बिहार के युवाओं के हित में बेहतर करने हेतु निरन्तर बड़े बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात कर विश्वास में लेकर बिहार में निवेश को बढ़ावा देने में सफलता हासिल कर रहें हैं। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य अग्रवाल ने छपरा के व्यापारियों पर विशेष ध्यान एंव सुरक्षा देने हेतु पत्र सौंपा। इस अवसर पर छपरा अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष सरदार राजू सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा रहमत अली, समाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय शांति अमन सेना के संस्थापक संयोजक डॉ तशफ़्फ़ी हुसैन आदि उपस्थित रहे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि