राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशानुसार एकमा थाने के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन मंडल ने अपहरण कांड के फरार आरोपित कोपा थाना क्षेत्र के अनवल देवरिया गांव निवासी राधा प्रसाद के पुत्र राहुल प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। एकमा पुलिस ने आरोपित को सीवान पुलिस के सहयोग से हुसैनगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। बताया गया है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए राहुल प्रसाद सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में रह रहा था। इसके पहले एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने गजियापुर गांव से फरार आरोपित ओमप्रकाश चौरसिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में सराहनीय कदम बताया गया है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम