राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय में स्थित सभागार में स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह ने प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक करके गंडक के जलस्तर की स्थिति एवं आगामी समय के लिए की गई तैयारियों के विषय में समीक्षा किया। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता, पानापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, आंगनबाड़ी सीडीपीओ, चिकित्सा प्रभारी समेत प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक करके श्री सिंह ने वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर की गई तैयारियों के विषय में जानकारी प्राप्त किया एवं पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ