राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय में स्थित सभागार में स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह ने प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक करके गंडक के जलस्तर की स्थिति एवं आगामी समय के लिए की गई तैयारियों के विषय में समीक्षा किया। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता, पानापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, आंगनबाड़ी सीडीपीओ, चिकित्सा प्रभारी समेत प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक करके श्री सिंह ने वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर की गई तैयारियों के विषय में जानकारी प्राप्त किया एवं पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम