राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड में गंडक नदी का जलस्तर आज रात से घटना शुरू हो जाएगा और बांध के निचले हिस्से में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी यह कहना है जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार का शुक्रवार को पानापुर प्रखंड मुख्यालय में स्थानीय विधायक द्वारा प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों के साथ की गई समीक्षा बैठक के बाद जल संसाधन विभाग के एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि चार लाख बारह हजार क्यूसेक पानी जो नेपाल से छोड़ा गया था वह पानी अभी पानापुर के क्षेत्र से क्रॉस कर रहा है और ऐसे में संभवत आज शाम से लेकर रात तक गंडक नदी का जलस्तर घटना शुरू हो जाएगा और बांध के निचले हिस्से में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी। वर्तमान जलस्तर एवं सारण तटबंध की स्थिति के विषय में स्पष्ट बताते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक के जलस्तर को देखते हुए सारण तटबंध को कहीं से कोई खतरा नहीं दिखाई दे रहा है इसलिए लोग निश्चिंत रहें और अफवाहों से दूर रहें अगर खतरे वाली कोई भी बात होगी तो विभाग द्वारा तुरंत सूचित किया जाएगा.


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि