राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को बूथ स्पेशल मेगा कैम्प के माध्यम से 912 लोगों ने टीका लिया। बूथ स्पेशल टीकाकरण अभियान मेगा कैम्प को सफल बनाने को लेकर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद, स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ बारिश में भी टीका लेने के लिए लोगों से अपील करते नजर आये। तरैया रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक नबाब अख्तर जिलानी ने बताया कि पचभिण्डा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय देवरिया, पंचायत भवन पचभिण्डा, मध्य विद्यालय पचभिण्डा, प्राथमिक विद्यालय पचभिण्डा कन्या, प्राथमिक विद्यालय शाहनेवाजपुर उर्दू, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहनेवाजपुर उत्तर भाग व प्राथमिक विद्यालय रामकोला को टीकाकरण को लेकर बनाये गये मतदान केंद्रों पर 912 लोगों ने टीका लिया। 18 वर्ष से ऊपर वाले 759 लोगों ने काफी उत्सुकता के साथ टीका लिया। जबकि 45 वर्ष से ऊपर वाले 162 लोगों ने टीका लिया। इधर रेफरल अस्पताल तरैया में 104 लोगों का रैपिड एंटीजन कीट से कोविड-19 का जांच किया गया। जांच में सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। इधर मतदान केंद्रों पर चल रहे टीकाकरण अभियान के दौरान तरैया बीडीओ राकेश कुमार, रेफरल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक नबाब अख्तर जिलानी समेत अन्य पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया तथा टीका लगवाने आये लोगों से टीका लगवाने के बाद टीका के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक कर टीका लेने की अपील की।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि