अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारा धक्का, मौत, परिजनाें में कोहराम
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मशरक-महम्मदपुर एसएच- 90 पर राजापट्टी गोलम्बर चौराहे के पास अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायलावस्था में इलाज के चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात मशरक थाना पुलिस ने पीएचसी मशरक में भर्ती कराया। जहां उसकी पहचान गंगौली गांव निवासी स्व मोख्तार सिंह के पैतालीस वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के रूप में हुई। उसकी गंभीर स्थिति देख सदर अस्पताल रेफर किया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक गोपालगंज जिले के सिधवलिया के शाहपुर गांव में रहकर अपनी खेती-बाड़ी करता था और वही से दो दिन पहले ही गंगौली गांव आया था और मंगलवार की सुबह वही जानें के लिए घर से मोटरसाइकिल से जा रहे था कि राजापट्टी गोलम्बर पर अनियंत्रित ट्रक के साइड में टक्कर हो गई। जिससे वो अचेत अवस्था में वही पर गिर पड़े। वही ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल ने पीएचसी में भर्ती कराया था। मृतक अपने घर परिवार का कमाउ सदस्य था और उसको दो लड़का और दो लड़की है। जिसमें एक लडकी सुधांशु कुमारी सबसे बड़ी है, जिसकी शादी बेलवनिया गांव में हो चुकी है। वही एक लड़की की अभी शादी नहीं हुई है। वही दो लड़कें मे बड़ा विरेश कुमार पटना में रहकर पढ़ाई करता है और छोटा शिवम गांव में ही पढ़ाई करता है। शव के पोस्टमार्टम के बाद गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के रो पुकार से गांव का माहौल गमगीन बन गया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन