मढ़ौरा के युवक का दुबई में हुई मौत, भाजपा सांसद रूडी के प्रयास से पार्थिव शरीर पहुँचा गाँव
मढ़ौरा(सारण)। प्रखंड के मुबारकपुर पंचायत में मुबारकपुर गांव के कृष्णा शाह के सुपुत्र कन्हाई साह जो दुबई में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे। काम करते समय कंपनी में ही एक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। यह घटना 14 मई की है उनके परिजनों द्वारा जब नागेंद्र राय को सूचना दिया गया तो उन्होंने भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को सूचना दिया। उसके बाद दुबई से उनके शव को सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से लाया गया। उनका पार्थिव शरीर 23 तारीख को वायुयान द्वारा लाया गया जो उनके परिजनों द्वारा रिसीव हुआ। इसमें कंपनी के द्वारा पिता के खाते में 29000 भी दिया गया। साथ में उनके पत्नी के खाते में इंश्योरेंस कंपनी द्वारा एक लाख दिरहम जो भारतीय रुपया में 20 लाख रुपया होता है, वह भी ट्रांसफर करने की बात कही गई। कन्हाई साह के पार्थिव शरीर नागेंद्र राय और उन्हें ढांढस बंधाया साथी उनके साथ गणेश प्रसाद कुशवाहा, ललन जयसवाल सहित दर्जनों व्यक्ति थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी