महाराष्ट्र के उदना से, पंजाब के लुधियाना और अमृतसर से विशेष ट्रेन से छपरा जंक्शन पर आये 5019 प्रवासी
पदाधिकारियों ने छपरा जंक्शन पर की इनकी आगवानी स्टेशन पर की गयी सभी की स्क्रीनिंग
स्टेशन पर लोगों ने प्रकट की अपनी खुशी, जिला प्रशासन और सरकार को दिया धन्यवाद
छपरा (सारण)- आज महाराष्ट्र से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन और पंजाब से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी कामगारों को लेकर छपरा जंक्शन आयी जिससे लगभग 5000 प्रवासी आये। छपरा जंक्सन पर पदाधिकारियों के द्वारा ट्रेन से आये श्रमिक बंधुओं की आगवानी की गयी। इसके बाद बारी-बारी से लोगों के उतरने का सिलशिला शुरू हुआ। लोगों ने अपने धैर्य का परिचय दिया और सभी प्रक्रियाओं का समुचित रूप से पालन किया। प्लेट फार्म पर हीं लोगों के बैग या थैले को सैनिटाइज किया गया। इसके लिए टीम लगी हुयी थी। प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गयी जिसके लिए 14 काउण्टर बनाये गये थे और सभी काउण्टर पर दो-दो प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी लगाये गये थें। इसके बाद सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये फुड पैकेट्स और पानी का बोतल दिया गया। बच्चों को अलग से बिस्कीट, टाॅफी और कुरकुरे का पैकेट दिया गया, तत्पश्चात लोगों को उनके गंतब्य के जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया। जंक्शन पर काफी अच्छी व्यवस्था की गयी थी, छपरा जंक्शन को फुलों और गुब्बारों से सजाया गया था। प्रवासी यात्री छपरा पहुॅच कर काफी खुश दिखे। आगंतुकों के द्वारा यहाॅ की गयी व्यवस्था को काफी अच्छा बताया गया। आये हुए सारण जिला के सभी प्रवासियों को उनके गृह प्रखंड में बनाये गये क्वेरेंटीन कैम्प में बसों से भेजा जा रहा है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन