छपरा (सारण)- नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अफौर पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की रात्री एक तेज रफ्तार ट्रक चालक शराब के नशे में नगरा ब्लॉक मोड़ स्थित घर व गुमटी में जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे गुमटी क्षति ग्रस्त हो गया,दुकानादर निर्भय कुमार वर्मा ने बताया कि गुमटी में रखे लैपटॉप,प्रिंटर व दरवाजे पर खड़ी साइकिल सहित अन्य समान लगभग एक लाख रुपये की सम्पति क्षतिग्रस्त हो गया है,उन्होंने कहा कि मैं इस घटना से बाल बाल बच गया.घटना के बाद ट्रक चालक पूरा नशे में था.उसे लोगो के सहयोग से गाड़ी से उतारकर नगरा पुलिस को सौप दिया गया.यहां बतादे की दोनों पक्ष समझौता करने में लगे है.समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी