सारण में 43 मिले कोरोन पॉजिटिव, 2161 लोगों का लिया गया नमूना, 2061 का रिपोर्ट हुआ निगेटिव
छपरा(सारण)। कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी तरीके से रोकथाम को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी अपने घर लौट रहे है। इस क्रम में वे कोरोना संक्रमित भी हो जा रहे है। जिससे जिले में आने वाले प्रवासियों में कोरोन संक्रमण का केस लागातार बढ़ रहा है। मंगलवार की शाम तक पुरे जिले में करीब 43 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आया है। जबकि जिला प्रशासन कोरोना पर काबू पाने को लेकर तेजी से संबंधित व्यक्तियों को सैम्पल लेकर जांच करा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक करीब 2161 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए लैब में भेजा गया है। जिसमें करीब 2061 का रिपोर्ट निगेटिव आया है। वहीं करीब 43 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। जिस गांव में कोरेाना पाॅजिटिव का मामला सामने आ रहा है, वहां पर संक्रमण फैलने से रोकने को लेकर कड़े कदम उठाये जा रहे है। साथ ही जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के आदेश पर कोरोना पॉजिटिव गांव के परिधि की सीमाओं को सील कर दिया जा रहा है। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी