मैट्रिक के रिजल्ट में मकेर के कैरियर स्टडी प्वाइंट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम
- मकेर के प्रसिद्ध समाजसेवी बिन्दु राय ने छात्राओं की सफलता पर दी शुभकामना
छपरा(सारण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित 2020 की दसवीं परीक्षा यानी मैट्रिक की परीक्षा में मकेर के कैरियर स्टडी प्वाइंट के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। संस्थान में पढ़ने वाले करीब 70 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक से सफलता हासिल की है। संस्थान के निदेशक चंदन कुमार ने बताया कि प्रखंड के उपेंद्र कुमार की पुत्री सोनालिका ने 426 अंक लाकर प्रखंड टॉपर हुई है, दूसरे स्थान पर रेहाना खातून 424 अंक लाकर अपने पिता नबी हसन का हौसला बुलंद की। साथ में 424 अंक, रॉकी पटेल भी प्राप्त किए तीसरा स्थान पर हिमांशु ने 415 अंक प्राप्त किया, चौथे स्थान पर साजिद राजा 403 अंक, पांचवा स्थान पर अविनाश 401 अंक लाकर प्रखंड क्षेत्र एवं कोचिंग का नाम रौशन किया है।मकेर प्रखंड टॉपर सोनालिका ने अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग के डायरेक्टर चंदन सर, शिक्षक प्रवीण सर ,प्रमोद सर, रविंद्र सर, अमित कुमार तथा राजेश्वरी प्रसाद राय को दी है। ओवर ऑल देखा जाये तो कोचिंग में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में सबसे अधिक अंक छात्राओं ने लाया है। शिक्षा में क्षेत्र में छात्रों के अपेक्षा छात्राओं की प्रतिभा बढ़ रही है। वहीं मकेर के समाजसेवी व इंजीनियर उपेन्द्र कुमार की पत्नी बिन्दु राय ने कहा कि बेटियों अब हर क्षेत्र में अपना हुनर दिखा रही है। बेटी के प्रतिभावान एवं शिक्षित होने से एक परिवार शिक्षित होता है। उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में छात्रों के अपेक्षा छात्राओं को रिजल्ट बेहतर आने पर भविष्य में विज्ञान एवं रोजगार के क्षेत्र सफल होने की शुभकामना दी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी