छपरा के मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में खुला प्रवासी सहायता सेन्टर
मशरक(सारण)। प्रखंड में दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी लोगों के इधर उधर भटकते रहने के मामले को प्रखंड प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए उनकी सहायता करने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रवासी सहायता सेन्टर का उद्घाटन किया गया। प्रवासी सहायता सेन्टर का उद्घाटन बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने किया। मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा मौजूद रहें। मौके पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार के नये नियम के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में जितने भी प्रवासी लोग आ रहे हैं, वे पहले प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रवासी सहायता सेन्टर पर आयेंगे जहां उनका स्वास्थ्य जांच करके ही प्रखंड स्तर पर खुलें क्वारेंटाइन सेंटर में या उन्हें अपने घरों में होम क्वारेंटाइन किया जायेगा। अब जो भी प्रवासी सूरत, अमदाबाद ,मुंबई, पुणे, गुड़गांव ,दिल्ली, कोलकाता ,बेंगलुरु , फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा शहरो से आयेंगे, उन्हें ही क्वारेंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा और सभी जगहों से आने वालों को स्वास्थ्य जांच कर होम क्वरोंटाईन किया गया। साथ ही प्रखंड स्तर पर खुलें प्रवासी सहायता सेन्टर पर सभी का डांटा जैसे नाम,पता, बैंक खाता, आधार जैसे जरूरी डांटा सरकारी साइट पर अपलोड कर दिये जाएंगे। जिससे उनको जो भी सरकार के तरफ सहायता मिलने वाली है वो उनके खाते में सरकार द्वारा भेज दी जाएगी। वही थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कहां कि जो प्रवासी मशरक थाना क्षेत्र में आ रहें हैं, उनकी सुरक्षा के लिए मशरक पुलिस तत्पर है। आप हमेशा याद रखें लाॅक डाउन की नियमों का पालन करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव करें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा