सारण सांसद के आवास पर भाजपा की बैठक सम्पन
अमनौर- भाजपा संगठन की मजबूती को लेकर मंडल अध्यक्षों की बैठकअमनौर स्थित सांसद के सभागार में भाजपा मंडल अध्यक्षों व आईटी सेल के संयोजक के साथ बैठक हुई । बुधवार को विधान सभा प्रभारी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न बिषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी ।इस बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने पर बल दिया गया । कहा गया हरेक बूथ कमिटी की मजबूती ही पार्टी को जीत दिलाने में सहायक होती है ।इस बैठक में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान को आमलोगों के सहायतार्थ प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गयी । प्रधानमंत्री के द्वारा संचालित योजनाओं की चर्चा ग्रामीण इलाकों में हर घर तक जानी चाहिये ।प्रधानमंत्री के मन की बातें प्रत्येक बूथ स्तर पर सुनाने की ब्यवस्था करने पर बल दिया गया । बैठक में मुख्य रूप से विधान सभा प्रभारी अभिमन्यु कुमार सिंह , भाजपा नेता कामेश्वर ओझा , निरंजन शर्मा , अनिल सिंह , मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह , दक्षिणी मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सोनी , मकेर मंडल अध्यक्ष सुचीन्द्र साह व परसा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रंजीत द्विवेदी आदि शामिल थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा