सब्जी विक्रेता के पुत्र ने पाया 442 अंक ,बना बालको में प्रखंड टॉपर ,वहीं बालिकाओं में 443 अंक पाकर निधि कुमारी व पुष्पा कुमारी बनी प्रखंड टॉपर
जलालपुर (सारण)- प्रखंड क्षेत्र में मैट्रिक की परीक्षा में छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की अपेक्षा बेहतर रहा |छात्राओं में सुकसेना की निधि कुमारी 443 तथा चतरा की पुष्पा कुमारी 443 अंक पाकर संयुक्त रूप से प्रखंड टॉपर रही| दोनो शिक्षा विभाग मे बेहतर करियर बनाना चाहती है|वही साधपुर के सब्जी विक्रेता शैलेश साह के पुत्र कुमार आशुतोष ने 442 अंक प्राप्त कर बालको में टॉपर रहा |वही साधपुर के लक्ष्मण शर्मा के पुत्र अमित कुमार शर्मा ने राम जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साधपुर बाजार से 436 अंक लाकर अपने गांव में टॉपर रहा |वहीं नथनपुरा के विशाल कुमार तिवारी ने जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 401 अंक लेकर बेहतर प्रदर्शन किया है| वही संन्यासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अंशु कुमार यादव ने 430 अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है |सम्होता मठियापर निवासी अंशु एयर फोर्स में जाना चाहता है |वह अपनी सफलता का श्रेय पिता मुकेश यादव तथा माता निर्मला देवी को देता है |वही गुड्डू कुमार साह ने 415 अंक प्राप्त कर अपने चतरा गांव को गौरवान्वित किया है |माता चिंता देवी तथा पिता जिउत साह का पुत्र आईएएस बनना चाहता है| वही जलालपुर के अनमोल कुमार ने 398 अंक प्राप्त किया है जलालपुर जलालपुर दुबवलिया विधायक कॉलोनी निवासी राजेश्वर कुमार का पुत्र अनमोल अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा गुरु को देता है |भविष्य में वह आईएएस बनना चाहता है |वही अंकेश कुमार ने 406 अंक प्राप्त कर अपने गांव को गौरवान्वित किया है |वहीं बड़कागांव के अजीत कुमार मिश्रा ने जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 406अंक प्राप्त किया है|वह साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है|वही अपहर के कुंदन कुमार ठाकुर ने टापर बन क्षेत्र को गौरवान्वित किया है| संन्यासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के शिक्षकों प्रधानाध्यापक प्रभुनाथ यादव गणित शिक्षक मिथिलेश कुमार प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद सहित अन्य ने विद्यालय के बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओ बधाई दी है|
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण