11 हजार वोल्ट तार के चपेट में आने से मौत के मामले में मंडल अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सुतिहार पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया, हर संभव मदद करने का दिया अस्वासन
विपीन कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर(सारण)- सांसद राजीव प्रताप रूडी के दिशा निर्देश पर प्रतिनिधि मंडल की एक कमिटी प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह और मंडल अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सुतिहार पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया पीड़ित परिवार से मिल कर हर संभव मदद करने का अस्वासन दिया जिसमें पीड़ित के भाई कृष्णा साह से सांसद रुडी जी ने फोन पर बात कर हर संभव मदद की बात कही ज्ञात हो कि कल मंगलवार को शाम में सुतिहार निवासी राजेश साह पिता स्व विमल साह को 11 हजार वोल्ट तार के चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने संसद राजीव प्रताप रुडी जी के कंट्रोल रूम में दी जिसके बाद रुडी जी के संसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने सारण जिलाधिकारी सुब्रत सेन सीविल सर्जन छपरा से बात कर रात में ही पोस्टमार्टम करवाने के लिए बोले जिसके बाद पोस्टमार्टम रात में ही हुआ मरने वाले राजेश साह के एक बेटा और तीन बेटी हैं और वह घर में कमाने वाले एकलौते व्यक्ति थे ठेला चला कर जीवन यापन करते थे और काफी गरीब थे उनके मर जाने से परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है वहां उपस्थित लोगों ने समझा कर सांत कराया जिसमें भाजपा नेता राजविकाश सुमंत बाबा राजेश शास्त्री समिति सदस्य मुकेश कुमार उपेन्द्र राय सोनू कुमार अमन कुमार बालेश्वर साह सहित आदि ग्रामीण उपस्थित थे। वही ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना घटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा