- बिना मीटर के बिजली जलाने वालो का कटेगा कनेक्सन
राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। बिद्युत अधीक्षण अभियंता छपरा द्वारा गड़खा के सभी पंचायतों के बिजली उपभोक्ताओं को शत प्रतिशत मीटर लगवाने का निर्देश दिया गया है।क्योंकि बहुत पहले अनमिटर टैरिफ को रद्द कर दिया गया है।इसलिए सभी उपभोक्ता जल्द से जल्द नयदीकी फ्रेंचाइजी से मिलकर मीटर लगवा ले ,अन्यथा बिभाग के कर्मी द्वारा जल्द ही सभी उपभोक्ताओं का मीटर लगाने में अवरोध करते हुए उनका बिजली का लाइन काट दिया जाएगा।और अंधेरा में रहना पड़ेगा।गड़खा जेई लक्ष्मीकांत गुप्ता ने कहाकि चोरी छिपाकर बिजली जलाने पर पकड़े जाएंगे तो ,एफ आई आर किया जाएगा।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम