संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मॉनसून के सक्रिय होने के साथ ही बिगत एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिस से जन- जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस दौरान दिन-रात हो रही लगातार बारिस की वजह से चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा है। खेत- बधार से लेकर पोखर और गड्ढे तक पानी से लबालब भरे नजर आ रहे है। हालांकि झमाझम आँधी- बारिस की वजह से मौसम काफी सुहाना हो गया है। जिससे लोगों को गर्मी से काफी निजात मिली है। मगर बारिस की वजह से चारों तरफ कीचड़ फैल गया है। जिससे लोगों का इधर-उधर चलना दुभर हो गया। इस बीच जिन परिवारों में शादी विवाह का आयोजन किया गया था। वहाँ बारिस की वजह काफी व्यवधान उतपन्न हो गया। कई जगहों पर आँधी- बारिस की वजह से टेंट- सामियाना भी गिर गए। इधर किसानों ने बारिस होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस बार समय से धान का बिछड़ा डाला जा रहा है। अगर मॉनसून की मेहरबानी बनी रही तो समय से धान की रोपनी प्रारंभ कर दी जाएगी। अनुभवी किसानों ने बताया कि बिगत पांच वर्षो के अंतराल में पहली बार जून के प्रथम पखवाड़े में औसत से अधिक बारिस हुई है। उम्मीद जताई जा रही कि मॉनसून की रफ्तार बनी रही तो धान की उपज काफी बेहतर होगी। हालांकि लगातार बारिस की वजह से मक्के की खेती पिछड़ने की बात बताई जा रही है। क्योंकि लगातार बारिस की वजह से खेतों में जलजमाव के कारण मक्के के लिये खेत की तैयारी करने में काफी परेशानी हो रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा