संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की गति जिले में सबसे तेज चल रही है। यहां वैक्सीनेशन स्कोर अभी तक 46070 पहुंच गया है। जो जिले में सबसे अधिक माना जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने बताया कि शनिवार को 18+ एवं 45+ उम्र के कुल 1155 लोगों को कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन दी गई। जिन केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया गया उनमें दलन सिंह हाई स्कूल मांझी समेत प्राथमिक विद्यालय बनवार पश्चिमी, मरहां, नटवर पशुराम, सबदरा, गौरी, नटवर गोपी, रशीदपुर एवं मध्य विद्यालय नंदपुर व उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलियासपुर में बूथ स्पेशल कार्यक्रम के तहत वैक्सीनशन किया गया। उसके अतिरिक्त कन्या प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र ताजपुर व दाउदपुर में भी वैक्सीनशन किया गया। डॉ. रोहित कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह से रोकने के लिए वैक्सीन लेना अति आवश्यक है। लोगों को भ्रमित होने की जरूरत नही है। वैक्सीन कोरोना के संक्रमण से आपकी सुरक्षा के लिए ढाल की तरह है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि