राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। बी बी राम हाई स्कूल नगरा में आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण अभियान क तहत पोषण ट्रैकर का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान गर्भवती, धात्री महिलाओं की पोषण, स्वास्थ्य व स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई। महिला बाल विकास मंत्रालय के तत्वावधान में दस पंचायत की आंगनबाड़ी सेविकाओं को सीडीपीओ प्रतिमा कुमार के नेतृत्व में दिया गया। ट्रेनर विकाश कुमार व उपेंद्र कुमार द्वारा पोषण ट्रैकर एप के माध्यम गर्भवती, धात्री महिलाओं की पोषण, स्वास्थ्य व स्वच्छता पर जानकारी दी गई। इसके माध्यम से आंगनबाड़ी सेविकाओं के पोषक क्षेत्र में अति कुपोषित बच्चों की पहचान सहजता से हो पाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिला, धात्री महिलाएं, जीरो से तीन एवं तीन से छह साल के बच्चों को लाभ मिलेगा। पोषण एप में हर दिन हो रही गतिविधियों के साथ सभी सुविधाओं का डाटा आनलाइन रहेगा। वही बी बी हाई स्कूल में नगरा, कादीपुर, धुपनगर धोबवल, डुमरी, कोरेया, खैरा, अफौर, तकिया, जगदीशपुर, तुजारपुर पंचायत की सेविकाओं को प्रशिक्षक विकास कुमार व उपेन्द्र कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में करीब सौ से अधिक आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। मौके पर एलएस हिना प्रवीण, ब्लॉक समन्वयक सद्दाम हुसैन, अर्चना कुमारी, रुचि कुमारी समेत सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव