वाहन चेकिंग में बिना कागजात और पास के मोटरसाइकिल जब्त, सवार फरार
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना पुलिस ने महावीर चौंक पर गश्ती दल ने सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पल्सर मोटरसाइकिल बीआर 29 जेड4981 पर सवार को जांच के लिए रोका और लाॅक डाउन में अवैध रूप से घूमने पर मोटरसाइकिल की पास की मांग किया। जिससे मोटरसाइकिल सवार द्वारा पुलिस से ही लाॅक डाउन में मोटरसाइकिल पर रोक के आदेश की मांग करते हुए अभद्र व्यवहार किया जानें लगा। जिससे ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने मोटरसाइकिल चालक से गाड़ी की कागजात की मांग की गई। जिस पर कागजात दिखाने की आनाकानी करतें हुए मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चौराहे पर अवैध रूप से घूम रहे प्लसर सवार को जांच के लिए रोका गया और मोटरसाइकिल पास के बारे में जानकारी मांगी गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल सवार अभद्र व्यवहार कर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया। मामले में मोटरसाइकिल पर प्राथमिकी कर जप्त कर दिया गया है। मामले में पुलिस फरार मोटरसाइकिल सवार के बारे में जांच कर रहीं हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा