क्वारंटीन में रह रहे एवं होम क्वारंटीन में भेजे गये प्रवासियों के विवरणी की प्रविष्टि संबंधित पोर्टल पर करायी जाय-जिलाधिकारी
छपरा (सारण)- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सारण जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि क्वारंटीन केन्द्रों में रह रहे एवं होम क्वारंटीन में भेजे गये प्रवासियों से संबंधित विवरणी, खाता संख्या, आधार संख्या आदि की प्रविष्टि कोविड-19 पोर्टल एवं आपदा संपूर्ति पोर्टल (बिहार प्रवासी मजदूर निष्क्रमण सहायता) पर शिघ्र कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा की गयी समीक्षा में पाया गया कि अभी तक उन पोर्टलों पर करायी गयी प्रविष्टि कम है जिस पर जिलाधिकारी ने खेद प्रकट किया और निर्देश दिया गया कि व्याक्तिगत अभिरूचि लेते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी क्वारंटीन केन्द्रों पर रह रहे एवं होम क्वारंटीन के लिए भेजे गये प्रवासियों से संबंधित डाटा निश्चित रूप से अपने कार्यपालक सहायकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि वे लोग उसे पोर्टल पर अपलोड कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री विशेष सहयता अंतर्गत विभिन्न क्वारंटीन केन्दों पर रह रहे बिहार के बाहर से रेलवे या अन्य साधनों के द्वारा आए प्रवासी मजदूरों को सहायता राशि के रूप में रेल किराया तथा पाँच सौ रूपये सहायता राशि जोड़कर देय राशि कम से कम एक हजार रूपये दिए जाने का निर्देश प्राप्त है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा