संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बगैर मीटर लगाए बिधुत का उपभोग करने वाले उपभोगताओं पर विभाग की सख्त नजर है। ऐसे उपभोगता एक सप्ताह के अंदर संबंधित कार्यालय में आवेदन दे मीटर लगवाना सुनिश्चित करे, अन्यथा दंड के भागी बनेंगे। उक्त आशय की जानकारी बनियापुर प्रशाखा एक के जेई पवन कुमार और दो के जेई अदिति राय के द्वारा संयुक्त रूप से दी गई। जेई पवन कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार सभी उपभोगताओं को मीटर लगवाना अनिवार्य है। जिसके लिये अभियान चलाकर निःशुल्क रूप से मीटर लगाया जाएगा। बताया जाता है कि प्रखण्ड में दो हजार से अधिक ऐसे उपभोगता है। जिन्होंने अबतक मीटर नही लगाया है। समय सीमा के अंदर मीटर नही लगाने वाले उपभगताओ का बिधुत विच्छेद करते हुए लोड के अनुरूप जुर्माना भी वसूला जाएगा।वही किसी कारणवश जिन उपभोगताओं का मीटर खराब हो चुका है। उनका भी मीटर बदलकर नया मीटर लगाया जाएगा। विधुत कर्मियों की माने तो दुकानों, प्रतिष्ठानों एवं शहरी इलाकों में घोषित उपभोगताओं के यहाँ शत/ प्रतिशत मीटर लगाया जा चुका है। मगर सुदूर ग्रामीण इलाकों में अभी भी सैकड़ो उपभोगता बगैर मीटर के बिजली जला रहे है।जिससे बिधुत विभाग को राजस्व की क्षति हो रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा