अनियंत्रित पिकअप ने दरवाजे पर बैठें तीन को मारा टक्कर, एक बच्चे की हुई मौत
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव में गुरुवार की देर शाम अनियंत्रित पानी बेचने वाले पिकअप ने दरवाजे पर बैठें तीन लोगों को टक्कर मार दी जिसमें एक दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। परिजनों द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए मशरक पीएचसी में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम मृत बच्चें की पहचान डुमरसन बाजार निवासी महम्मद हुसैन के दो वर्षीय पुत्र रेहान बाबू के रूप में हुई। वही घायल की पहचान अहम्मद हुसैन की चालीस वर्षीय पत्नी शमीमा बेगम और इजहार हुसैन के चार वर्षीय पुत्र मो इस्तखार के रूप में हुई।मृत बच्चे के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम में भेजने की कार्यवाही शुरू की दी हैं।वही एक घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी