ताड़ी पीने के विवाद मे राहगीर को मारपीट, स्थिति चिंताजनक
जलालपुर(सारण)। प्रखण्ड के बंगरा व मखनपुरा गांव में ताड़ी पीने को लेकर दो पक्षों के बीच शुक्रवार को शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया।जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी व मारपीट हुई। जिसमें दोनो पक्षो से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। इस मारपीट मे जलालपुर से अपने घर जा रहे कृष्ण कुमार को नाम पूछकर बंगरा गांव का होने के कारण मारा पिटा गया जिससे उसके सिर मे काफी चोट लग गई। सूचना मिलने पर परिजनो द्वारा उसे चिंताजनक स्थिति मे पीएमसीएच पटना मे भर्ती कराया गया है, जहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा है। कृष्ण कुमार के बारे मे परिजनो का कहना है कि वह बंगरा से जलालपुर मोबाईल रिचार्ज कराने के लिए गया हुआ था।रुदलपुर तथा माधोपुर मे विवाद से पुलिस कैम्पिंग होने से वह रास्ता बदलकर मकनपुरा होकर घर जा रहा था। जहां पहले से विवाद चल रहा था। उसे चल रहे विवाद की जानकारी नही थी। जिसमे वह शिकार हो गया है। वही अन्य सभी लोगो का इलाज जलालपुर बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों की टीम ने दोनो पक्ष के लोगो से बात कर मामले को शांत कराया। हांलाकि कोई भी पक्ष अधिकारियों की बात सुनने को तैयार न था। बरहाल दोनों तरफ के उग्र रूप को देखते हुए घटना स्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। बताया जाता है कि बीती रात बंगरा से मखनपुरा गांव में युवक ताड़ी को लेकर गये हुए थे की इसी दौरान ताड़ी पीने को लेकर वहां मौजूद लोग आपस मे उलझ गये जिसके बाद देखते ही देखते मामला तूल पकड़ लिया। फिलहाल किसी भी पक्ष द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन नही मिला है। इस सम्बब्ध मे थानाध्यक्ष असदुल इस्लाम ने कहा कि दोषी को किसी भी हाल में बख्सा नही जायेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा