राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर को लेकर किये गए विकास के तमाम दावों की पोल मानसून के आगमन के साथ ही खुल गई। पूरा शहर पानी पानी हो गया है। कोई सड़क जलजमाव की समस्या से बचती दिखाई नही दे रही है सबसे खराब हालत नगर थाना चौक से नगर निगम चौक के बीच की है जहाँ घुटने भर पानी जमा है। पैदल चलना तो छोड़िए गाड़ियों के साथ भी इस सड़क से सुरक्षित निकल जाना दूर की कौड़ी साबित हो रही है। शहर के सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ो रूपये खर्च किये गए लेकिन वह पहली बारिश में ही पानी मे डूबता दिखाई दे रहा है। इस सड़क पर समाहरणालय है जिसमे जिलाधिकारी का कार्यालय भी पानी से लबालब भरा हुआ दिखाई दे रहा है जबकि इस परिसर की ऊंचाई बढ़ाई गई थी। जलनिकासी को लेकर किये गए तमाम दावे हवाहवाई साबित हो रहे है वहीं शहर के बड़े बड़े मॉल जिनके अंदर पानी भर गया है उनको भी लाखों का नुकसान पहुंचा है। मॉल में पानी घुसने से नाराज संचालक काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं और लॉकडाउन के बाद अपने कामधंधे में कुछ मुनाफा कमाने की जगह लाखो के नुकसान की आशंका से सर पीटते नजर आ रहे हैं।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि