राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर को लेकर किये गए विकास के तमाम दावों की पोल मानसून के आगमन के साथ ही खुल गई। पूरा शहर पानी पानी हो गया है। कोई सड़क जलजमाव की समस्या से बचती दिखाई नही दे रही है सबसे खराब हालत नगर थाना चौक से नगर निगम चौक के बीच की है जहाँ घुटने भर पानी जमा है। पैदल चलना तो छोड़िए गाड़ियों के साथ भी इस सड़क से सुरक्षित निकल जाना दूर की कौड़ी साबित हो रही है। शहर के सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ो रूपये खर्च किये गए लेकिन वह पहली बारिश में ही पानी मे डूबता दिखाई दे रहा है। इस सड़क पर समाहरणालय है जिसमे जिलाधिकारी का कार्यालय भी पानी से लबालब भरा हुआ दिखाई दे रहा है जबकि इस परिसर की ऊंचाई बढ़ाई गई थी। जलनिकासी को लेकर किये गए तमाम दावे हवाहवाई साबित हो रहे है वहीं शहर के बड़े बड़े मॉल जिनके अंदर पानी भर गया है उनको भी लाखों का नुकसान पहुंचा है। मॉल में पानी घुसने से नाराज संचालक काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं और लॉकडाउन के बाद अपने कामधंधे में कुछ मुनाफा कमाने की जगह लाखो के नुकसान की आशंका से सर पीटते नजर आ रहे हैं।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ