पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक महम्मदपुर छपरा एस एच-90 पर शनिवार की देर शाम मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव के पास अनियंत्रित पिकअप वैन ने दवा खरीदने जा रहे पिता पुत्र को जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। जिसमें पिता की मौत पीएचसी में इलाज के दौरान हो गई वही पुत्र घायलावस्था में ईलाजरत हैं। मृतक की पहचान हनुमानगंज गांव निवासी स्व राम अवतार सिंह का 50 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर सिंह और घायल पुत्र तारकेश्वर सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सुरज कुमार के रूप में हुई। मामला है कि हनुमानगंज निवासी सुरज कुमार अपने पिता तारकेश्वर सिंह की तबीयत खराब होने पर दवा खरीदने के लिए गांव में ही हाईवे किनारे दवा दुकान पर जा रहें थें कि मशरक की तरफ से जा रहा अनियंत्रित अज्ञात पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया जिसमें दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायलावस्था में ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने घायल पिता को मृत घोषित कर दिया। मौके पर थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह और प्रखंड दक्षिणी मंडल भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया और आपदा प्रबंधन विभाग से मुवाअजा दिलवाने का भरोसा जताया।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ