पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को गर्भवती माताओं एवं बच्चों को लगने वाले नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संबंधित क्षेत्र की एएनएम द्वारा सेविका एवं सहायिका के साथ टीकाकरण की गई। इस दौरान टीकाकरण के लिए आई गर्भवती महिलाओं को जरूरी सलाह और गर्भावस्था के दौरान खान-पान, रहन-सहन समेत अन्य आवश्यक जानकारी भी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए आवश्यक सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण सप्ताह में दो दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जाता है। प्रत्येक सप्ताह के बुधवार और शुक्रवार टीकाकरण होता है।स्वजनों को बताया गया कि सुरक्षित प्रसव के लिए पौष्टिक और प्रोटीन युक्त आहार जरूरी है। क्योंकि, स्वस्थ शरीर वाली मां ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है। इससे सुरक्षित व सामान्य प्रसव को बढ़ावा मिल सकता है। गर्भवती महिलाओं को व्यक्तिगत साफ-सफाई समेत आसपास के परिसर की साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने को कहा गया ताकि किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी नहीं हों। वही उपस्थित महिलाओं और स्वजनों को बताया गया कि सरकार द्वारा जांच के लिए पीएचसी स्तर पर मुफ्त व्यवस्था की गई ताकि हर गर्भवती महिला आसानी से जांच करा सकें। हर माह 09 तारीख को पीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती माताओं की जांच की जाती है और चिकित्सकों द्वारा आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया जाता है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश