पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 और 73 समेत थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश और अपराधियों की धरपकड़ के लिए थानाध्यक्ष राजेश कुमार के आदेशानुसार पुलिस ने थाना क्षेत्र नाकेबंदी करके सघन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिग की गई।अपराध नियंत्रण और दुर्घटना रोकने के लिए चले चेकिंग अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी राजेश कुमार ने किया। मौके पर लोगों से हेलमेट तथा मास्क पहनने की अपील भी की। वहीं अपराध नियंत्रण को ध्यान में रखकर चार पहिए एवं दो पहिया वाहन की जांच किया करते हुए चालकों को वाहन के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश