पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के युवा नेता अनुपम सिंह को जदयू के प्रखण्ड युवा अध्यक्ष के रूप में दूसरी बार चुना गया। इससे पूर्व जदयू के प्रखंड युवा अध्यक्ष के रूप में पार्टी के लिए इमानदारी से कार्य करते हुए अनुपम कुमार ने जनता के प्रति लगाव और जन सहयोग करते हुए अपना योगदान दिया है।इसको देखते हुए अनुपम कुमार को जदयू युवा जिलाध्यक्ष दिग्मबर तिवारी ने मशरक प्रखंड से दूसरी बार युवा प्रखण्ड अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की और उन्हें पार्टी कार्यालय में माला पहनाकर उन्हें प्रमाण पत्र दिया। अनुपम कुमार के युवा अध्यक्ष बनाये जाने पर मशरक जदयू युवा कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष है। जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि अनुपम कुमार के नेतृत्व में मशरक प्रखण्ड में पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। प्रखंड युवा अध्यक्ष बनने पर बधाई देने वाले में प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, विधानपार्षद ई सचितानन्द राय के प्रतिनिधि कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय,भाजपा प्रखंड दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद,भाजपा जिला किसान मोर्चा मंत्री रविरंजन सिंह मंटू, बीडीसी कुमारी सविता, डब्लू सिंह , संजय कुमार (समिति), शुभनारायण सिंह,उमा प्रसाद आदि ने बधाई दी है ।


More Stories
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चुनाव पूर्व विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर की बैठक, चेकपोस्ट लगाकर चलाया जाएगा गहन वाहन चेकिंग अभियान
डीएम ने लोक शिकायत के 14 मामलों की सुनवाई करते हुए किया समाधान