पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के पूर्वी पंचायत के सतीवार तीर गांव में शराब के नशें में प्रतिदिन हंगामा करना पति को महंगा पड़ा। परेशान पत्नी ने शराब के नशे में पति को पुलिस के हवाले कर दिया। पत्नी अनुपमा देवी ने थाना पुलिस को आवेदन दिया। जिसमें बताया कि पति ओम प्रकाश प्रसाद हमेशा शराब पीकर मारपीट करते और हंगामा मचाते रहते हैं। शनिवार की शाम पति शराब के नशें में मारपीट करने लगे, अपनी पत्नी अनुपमा देवी को डंडे से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया मौके पर आस-पड़ोस के लोगों और अनुपमा देवी के लड़कों के द्वारा बचाव किया गया और इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने गंभीर रूप से घायल पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।वही शराबी पति को नशें की हालत में कमरें में बंद कर दिया गया। मौके पर घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब के नशें में पति को गिरफ्तार कर लिया। शराबी पति की ब्रेन इथेलाइजर मशीन से जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि की गई।मामले में गिरफ्तार शराबी पति पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि