विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है वही बारबे पंचायत से लेकर टरवां मगरपाल तक लगातार बारिश व गंडक नदो की उफनती जलस्तर ग्रामीणों के बीच चिंता का विषय बना हुआ है टरवां मगपाल पंचायत के चंवर वाली हिस्से में पानी घुस चुकी है जिससे मक्के की फसल नष्ट हो चुकी है वही बारबे पंचायत के निचले हिस्से के गांव में पानी कभी भी प्रवेश कर सकती है लोग बढ़ती जल स्तर से सावधान है वही कोरोना ने आम लोगों आर्थिक रूप से बेहाल कर रखा है वही बाढ़ आ जाती है तो किसानों की स्थिति बहुत दयनीय हो जायेगी वर्षा का लगातार होना और नदी का बढ़ना बाढ़ की डर सता रही है वही किसानों के लिए फसल उगाना मुख्य आर्थिक साधन है जिस पर बाढ़ की नजर लगातार दो साल से लग रही है। प्रखण्ड स्तर पर अधिकारियों की टीम सभी बांधों की निरीक्षण कर रही है जिसमे दुर्बेला गांव के पास ककरहट के पास बांध धंस रही है जिस पर तत्काल रोकना जरूरी होगा जिससे बढ़ती जल स्तर से बांध सुरक्षित रह सके।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम