विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है वही बारबे पंचायत से लेकर टरवां मगरपाल तक लगातार बारिश व गंडक नदो की उफनती जलस्तर ग्रामीणों के बीच चिंता का विषय बना हुआ है टरवां मगपाल पंचायत के चंवर वाली हिस्से में पानी घुस चुकी है जिससे मक्के की फसल नष्ट हो चुकी है वही बारबे पंचायत के निचले हिस्से के गांव में पानी कभी भी प्रवेश कर सकती है लोग बढ़ती जल स्तर से सावधान है वही कोरोना ने आम लोगों आर्थिक रूप से बेहाल कर रखा है वही बाढ़ आ जाती है तो किसानों की स्थिति बहुत दयनीय हो जायेगी वर्षा का लगातार होना और नदी का बढ़ना बाढ़ की डर सता रही है वही किसानों के लिए फसल उगाना मुख्य आर्थिक साधन है जिस पर बाढ़ की नजर लगातार दो साल से लग रही है। प्रखण्ड स्तर पर अधिकारियों की टीम सभी बांधों की निरीक्षण कर रही है जिसमे दुर्बेला गांव के पास ककरहट के पास बांध धंस रही है जिस पर तत्काल रोकना जरूरी होगा जिससे बढ़ती जल स्तर से बांध सुरक्षित रह सके।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ