- इंसान के जीवन का सबसे पुण्य का कार्य वृक्षारोपण: श्रीधर बाबा
- गंगा दशहरा पर गुरु गोविंद गौ और गंगा पूजन
राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के सराय बक्स स्थित महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल सह राधे कृष्ण मंदिर परिसर में रविवार को संत श्रीधर बाबा के परम शिष्य मुरारी स्वामी के जन्म 26 वें जन्मदिन पर तीन दर्जन वृक्षारोपण किया गया।साथ ही गंगा दशहरा पर गुरु गोविंद और गंगा का पूजन किया गया।मौके पर 25 पीपल के वृक्ष चार गूलर दो नीम दो बरगद एवं आम एवं तेजपत्ता समेत कई प्रकार के फूल और जड़ियों की भी पौधे लगाए गए। संत श्रीधर बाबा ने कहा कि भारत सनातन संस्कृति मानने वाला देश है। यहां वृक्षों में भी भगवान का वास होता है। वृक्ष काटने का नतीजा है कि कोरोना के दौरान ऑक्सीजन के कमी से लाखों लोगों की मृत्यु हो गई।विदेशों से ऑक्सीजन मंगवानी पड़ी। आने वाली पीढ़ियों को कभी भी जीवन में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसलिए पीपल बरगद और नीम का पेड़ लगाया गया। मुरारी स्वामी ने कहा उन्होंने कहा कि सभी को अपने जन्मदिन, पूर्वजों के पुण्यतिथि तथा शादी के सालगिरह समेत अन्य अवसरों पर एक पेड़ जरूर लगावें। जिस तरह आज आधुनिक युग में प्राकृतिक का दोहन हो रहा है इससे मानव जीवन को काफी नुकसान हो रही है। प्राकृतिक के रक्षक करके भी हम सुरक्षित रह सकते हैं। मौके पर संत प्रेमनाथ दास रामदास डॉक्टर प्रभु यादव सागर राय चंदन कुमार,विक्की कुमार यादव एवं अन्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ