विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। परसा प्रखंड क्षेत्र के बलिगांव पंचायत स्थित वार्ड नं 8,9,10 में बाढ़ के पानी से गांव पूरी तरह घिर चुका है जिससे लोगो का काफी कठिनाइयों का सामना करना पर हैं। ग्रामीण धूमल सिंह, संतोष शर्मा, सचिन्द्र सिंह, इत्यादि दर्जनों लोगो ने बताया कि अभी तक किसी भी तरह के न तो प्रशासन की तरफ से न ही जनप्रतिनिधियों के तरफ से कोई सुविधा उपलब्ध नही कराया गया है और लोगो पानी मे ही गुजर बसर करना पर रहा है।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ